दतिया :-
मध्यप्रदेश दतिया जिले के बसई ग्राम जैतपुर में सरकारी स्कूल के पास आसमान से बम गिरने से फैली सनसनी
दतिया का बसई क्षेत्र आर्मी की फील्ड फायरिंग एरिया में आता है वहां आर्मी द्वारा सैनिको का अभ्यास कराया जाता है,
बम गिरा उसमे से धुंआ निकल रहा था,
दो साल पूर्व भी क्षेत्र में बम गिरने से 2 लोगो की मौत हो चुकी है।
सरकारी स्कूल के पास आसमान से बम गिरने से फैली सनसनी,