राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं ममता चिकित्सालय मौ से अपनी राजनैतिक यात्रा प्रारंभ करने वाले म. प्र. की पटवा सरकार में स्वतंत्र प्रभार के रूप में मंत्रालय सम्हालने वाले आदरणीय डाँ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह जी चौहान (पूर्व मंत्री) आज रात्रि में गोलोकवासी हो गये, उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये अनुपम विकास कार्य हमेशा स्मरणीय रहेंगे ,ईश्वर उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करे, क्षत्रिय वार्ता परिवार की ओर से सादर नमन वंदन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ
<no title>