ग्वालियर जिले के प्रभारी अधिकारी श्री डी एस कुशवाहा अपर संचालक लोक शिक्षण भोपाल जिले के भ्रमण हेतु दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर में उपस्थित हुए तथा आज दिनांक 30 जनवरी 2020 को शासकीय उमावि डीआरपी लाइन, शासकीय कन्या उमावि गजराराजा तथा शासकीय उमावि हस्तिनापुर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । यह तीनों विद्यालय मिशन 1000 अंतर्गत संचालित हैं उक्त विद्यालय में उपस्थित होकर अपर संचालक लोक शिक्षण द्वारा शिक्षकों से संवाद किया गया और उन्हें मिशन अंतर्गत कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणामों को शत प्रतिशत लाए जाने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए।
प्री बोर्ड परीक्षा में जो छात्र अभी भी डी एवं ई ग्रेड में आए हैं उन छात्रों की विशेष निदानात्मक कक्षाएं आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया इसमें महत्वपूर्ण विषय गणित ,अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में शिक्षकों को विशेष मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत प्राप्त हो । ग्रामीण क्षेत्र हस्तिनापुर में अंग्रेजी ,गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों से प्रथक से चर्चा कर उनको शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा यह भी निर्देशित किया कि मिशन 1000 अंतर्गत संचालित स्कूलों में छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कराया जाए आगामी एक माह में mission 1000 के विद्यालय मै द्वितीय pre बोर्ड परीक्षा कराया जाना आवश्यक नहीं है। अपर संचालक लोक शिक्षण के भ्रमण के समय ए के दीक्षित एडीपीसी भी उपस्थित रहे।
अपर संचालक लोक शिक्षण भोपाल जिले के भ्रमण पर
• Kirti Singh Chauhan