दतिया। ब्रेकिंग।
राजगढ़ चौराहे पर हुए दर्दनाक हादसे में घायल महिला वंदना सेन की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत। स्मैक के नशा में चूर हनुमान टीला मंदिर के महंत सरजूदास ने कई वाहनों में मारी टक्कर। महंत ने गाड़ी बैक करते समय कई वाहनों में ठोकी टक्कर। नशा में चूर महंत सरजूदास को भीड़ ने पकड़कर पीटा। महंत मंदिर का ताला लगाकर पीछे से भागा। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौराहे की घटना। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस महंत की तलाश में जुटी।
राजगढ़ चौराहे पर हुए दर्दनाक हादसे
• Kirti Singh Chauhan